टनकपुर: 19 मार्च से शुरू होगा पूर्णागिरी धाम में मुख्य मेला

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम में इस साल 19 मार्च से मुख्य मेला प्रारंभ होगा और 15 जून को मेले का समापन होगा।

तहसील में मेला प्रशासन और मंदिर समिति की बैठक में तय की गई रुपरेखा:

तहसील में मंदिर समिति और मेला प्रशासन की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। अब डीएम को मेला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट भेजी है। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को मेले की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।

19 मार्च से 15 जून तक 88 दिन रहेगी मेले की अवधि:

शुक्रवार को टनकपुर तहसील में पूर्णागिरी मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय किया गया कि 19 मार्च से मेला आधिकारिक रूप से शुरू होगा और मेले का समापन 88 दिन बाद 15 जून को होगा।

सभी विभागों को मेला मजिस्ट्रेट ने दिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश:

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मेले की तैयारियां शुरू की जाएं। बिजली, पानी, यातायात, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा है। वहीं उन्होंने मेला क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था, ओवरलोडिंग पर नजर रखने को कहा है। सिद्वबाबा दर्शन को जाने वाले भक्तों पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही। एसडीएम ने बताया कि डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

बैठक में मौजूद:

बैठक में सीओ अविनाश वर्मा, सीएमओ केके अग्रवाल, सीएमएस घनश्याम तिवारी, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, गिरीश तिवारी आदि रहे।