देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादी हमला हुआ है।
बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गुलमर्ग में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। जब आतंकवादियों ने सैनिकों के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में घायल सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो सैन्य जवान शहीद हो गए। दो पोर्टर की मौत हो गई। तीन अन्य जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वहीं बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के भीतर ये चौथा आतंकी हमला है।