1,895 total views, 2 views today
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपो इलाके में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दो प्रवासी मजदूरों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार इस हमले में दो मजदूर मारे गए हैं जबकि एक घायल हुआ है। इस पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।
कल दो प्रवासियों की हत्या की थी
इससे पहले, आतंकवादियो ने कल दो प्रवासियों की हत्या की थी। इनमें एक श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोलगप्पों की रेहड़ी लगाता था जबकि दूसरा पुलवामा जिले में कारपेंटर का काम करता था।
हत्याओं की भारी कीमत चुकानी होगी
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन हत्याओं की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादियों को निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने लोगों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने और एक आवाज में बोलने की अपील की है।
More Stories
अल्मोड़ा: जिलेभर में महा के प्रथम मंगलवार को होगा तहसील दिवस का आयोजन, जानें
उत्तराखंड: दहेज में नहीं दिए तीन लाख रूपए व बुलेट तो दे दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला
बागेश्वर: सीएमओ कार्यालय में गरजा महिला जन प्रतिनिधि संगठन, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के तत्काल निदान की उठाई मांग