फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। थलापति विजय की फिल्म लियो को लेकर फैंस पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लगातार यह फिल्म नये रिकॉर्ड बना रही है।
लियो फिल्म की धूम
यह फिल्म लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना रही है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब छह दिनों में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। जहां ‘लियो’ ने दो दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं अब अपने छह दिनों के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ से ज्यादा के क्लब में शामिल हो गई है। लियो का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में करीब 245 करोड़ हो गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक थलापति विजय की ‘लियो’ ने मगंलवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर करीब 28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। हालांकि विजय की मूवी के कलेक्शन के ये आंकडे़ फिलहाल पूर्वानुमान हैं।
यह कलाकार शामिल
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म में मुख्य रोल में थलापति विजय हैं। इसमें संजय दत्त, तृषा कृष्णन के साथ कई अन्य स्टार कलाकारों ने भी अभिनय किया है।