अमेरिका में द दीपावली डे एक्ट” हुआ पेश, जानें

अमेरीका के न्यूयॉर्क में कल हडसन नदी के तट पर आतिशबाज़ी के प्रदर्शन के साथ तीन दिन का “ऑल अमेरिकन दीपावली” समारोह का शुभारंभ हुआ। आतिशबाज़ी आयोजन के अलावा भारतीय मूल के अमरीकी निवासियों द्वारा अपने पड़ोसियों और समाज के विभिन्न वर्गों के मित्रों के साथ त्योहार के बारे में सार्थक विचार-विमर्श भी किया गया। दीपावली के अवसर पर भारत में अमरीकी दूतावास पर रौशनी की गई और दीये जलाए गए।

द दीपावली डे एक्ट”  पेश किया

इस बीच, अमरीकी कांग्रेस की न्यूयॉर्क से सदस्या कारोलिन बी. मालोनी ने प्रतिनिधि सभा में “द दीपावली डे एक्ट” पेश किया जिसके अंतर्गत अमरीका में दीपावली के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने पर विचार किया जाएगा।