आज प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड दौरे पर है। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण-
इस बीच खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रान्ट से बाबा केदार के धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
करेंगे योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण-
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आज करीब 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। खबर यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में करीब करीब साढ़े 3 घंटे तक रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है।