साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आते हैं। यह ठग अलग अलग पैतरो से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है।
यह है पूरा मामला-
जहां एक साइबर ठगों का गिरोह फेसबुक पर लड़की की फर्जी आइडी बनाकर लोगों से ठगी करते थे। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उसके पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसे उसने स्वीकार कर ली, जो एक लड़की की थी। जिसके कुछ समय बाद उसने वाट्सएप नंबर मांगा तो पीड़ित ने उसे अपना वाट्सएप नंबर दे दिया, उसके बाद उसके पास एक वीडियो काल आई, जो आपत्तिजनक थी। इसके बाद उसे एक और अश्लील वीडियो भेजा गया, जिसमें उसके चेहरे का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही यह कहा गया था कि पैसे नहीं दिए तो वह विडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगी। इस तरह साइबर ठगों ने उससे 1.96 लाख रुपये मांगे। इसके बाद भी उनकी डिमांड से वह परेशान हो गया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने एक ठग को किया गिरफ्तार-
इस संबंध में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्सटार्शन करने वाले एक गिरोह के सदस्य को पकड़ा है। यही नहीं यह लोग वाट्सएप की प्रोफाइल फोटो में एक वरिष्ठ अधिकारी की तस्वीर लगाते थे, जिससे लोगों को जाल में फंसा सके।