मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रीयल स्टेट) का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री पं. नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है। अब पंतनगर सिडकुल पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के नाम से जाना जाएगा ।
कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए बदला गया नाम
सीएम धामी ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के राज्य के प्रति योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पंतनगर इंडस्ट्रीयल स्टेट का नाम उनके नाम पर किया जा रहा है।