फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फिल्म फाइटर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में बनी ये पहली एरियल फिल्म है।
फिल्म का जलवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। देशभक्ति से लबरेज फिल्म का क्रेज लोगों में दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तीन हफ्ते पूरे कर लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 337 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और तीसरे वीकेंड में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है। वहीं देश में फिल्म की नेट कमाई 200 करोड़ से भी पार चली गई है, जिससे उसकी सुपरहिट स्थिति मजबूत हो गई है। भारत में फिल्म ने 243 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि विदेशों में फिल्म फाइटर ने 94 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया।