अब इन देशों में भी चलेगा भारत का यूपीआई, पीएम नरेंद्र मोदी ने की शुरुआत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत का UPI अब दो देशों में भी चलेगा।

यूपीआई ग्लोबल बनाने की दिशा में अहम कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई चलेगा। इससे पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टावर पर भी यूपीआई की शुरुआत हो चुकी है। जिसके बाद अब श्रीलंका और मॉरीशस में रुपे कार्ड सर्विसेज की शुरुआत हो गई है। इस सर्विस के शुरू होने से दोनों तरफ के लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीआई सर्विस से मॉरीशस और श्रीलंका जाने वाले भारतीय टूरिस्ट और इन दोनों देशों से भारत आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। मॉरीशस के लिए रुपे कनेक्टिविटी की शुरुआत होने से दोनों देशों के नागरिकों को फायदा मिलेगा।

जुड़े वर्चुअली

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की है। इस खास मौके पर पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ वर्चुअली जुड़े।