भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है – रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया

रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत ने दुनिया में सबसे अच्छा कोविड प्रबंधन किया है। शुक्रवार को नई दिल्ली में ‘इंडस्ट्री कनेक्ट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत ने मिल-जुलकर काम करके अपनी शक्ति और क्षमता का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्‍साहन से वैज्ञानिकों ने एक वर्ष के भीतर स्‍वदेशी टीका विकसित कर लिया।

भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्‍य रखा गया

श्री मांडविया ने कहा कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले लगभग 95 प्रतिशत दवाइयां मंगाई जाती थीं और इसके लिए सरकार फार्मा क्षेत्र में पहला प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव पीएलआई लाई है।

विचार व्यक्त किये

समारोह में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा और विभाग के सचिव आरती आहूता सहित कई लोगों ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये।