उत्तराखंड : पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों का भारी दबाव होने के चलते वाहनों की पार्किंग का मुद्दा एक बड़ी समस्या है अब इस समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग ने एक योजना बनाई है, टनल पार्किंग व्यवस्था। जिसके तहत राज्य के प्रमुख शहरों में वाहनों के लिए ‘टनल पार्किंग’ की व्यवस्था की जाएगी । इसलिए पार्किंग को लेकर आने वाले कुछ सालों के लिए एक बड़ी योजना के बारे में सोचा जा रहा है ।
भौगोलिक स्थितियों को समझने के बाद ही विचार किया जाएगा
उत्तराखंड में पार्किंग की समस्या एक बड़ा मुद्दा है । इसलिए राज्य की भौगोलिक स्थितियों को समझने के बाद ही विचार किया जाएगा । जानकारी के अनुसार ट्रैफिक की समस्या के लिए टनल पार्किंग कैसे और कितनी उचित होगी, इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
टनल पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए यह नगर को चुना गया
टनल पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए अल्मोड़ा, रामगनर, धारचूला, भीमताल, रानीखेत, अगत्स्यमुनि, श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंबा, चमोली, गोपेश्वर, मसूरी, नैनीताल, पौड़ी, चमियाला और गुप्तकाशी जैसे नगरों को चुना गया है । हालांकि इस योजना को लेकर अभी विचार चल रहा है और कई प्रक्रियाएं पूरी होनी बाकी है ।
More Stories
अल्मोड़ा: प्रसिद्ध नंदा देवी मेले की धूम, आज नवमी पर पारंपरिक परिधानों में महिलाओं ने निकाली यात्रा, किया झोड़ा नृत्य
एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया के लिए लांच हुआ सांग वन्दे मातरम्, शानदार तरीके से किया प्रजेंट
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना