Apple को पछाड़ यह कंपनी बनी दुनिया की नंबर वन मोबाइल कंपनी, देखें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया की नंबर वन कंपनी का ताज सैमसंग कंपनी के पास आ गया है।

ऐप्पल के स्मार्टफोन शिपमेंट में लगभग 10% की गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आई एक रिपोर्ट में Q1 2024 में बिकने वाले स्मार्टफोन्स के नाम की जानकारी सामने आई है। रिसर्च फर्म आईडीसी के आंकड़ों से पता चला कि 2024 की पहली तिमाही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर ने टॉप पोजीशन हासिल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20.8% ग्रोथ के साथ सैमसंग एप्पल से आगे निकाल गया। वहीं 2024 की पहली तिमाही में एपल के स्मार्टफोन शिपमेंट में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

सैमसंग एप्पल से आगे निकला

रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी के सामने आई है कि 20.8% ग्रोथ के साथ सैमसंग पहले नंबर पर है। एप्पल 17.3% बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। चीन की टॉप स्मार्टफोन कंपनी में से एक Xiaomi ने पहली तिमाही के दौरान 14.1% की बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा  9.90% की ग्रोथ के साथ Transsion चौथे नंबर पर है। 8.70% की ग्रोथ के साथ OPPO पांचवे नंबर पर है।