कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा स्थगित थी, लेकिन अब चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने लगी रोक हटा दी है। वही डाक विभाग चारधाम का प्रसाद डाक के माध्यम से श्रद्धालुओं के घर पहुंचाने की योजना बना रहा है। जिसके लिए डाक देवस्थानम बोर्ड से बात कर रहा है।
घर बैठे पंहुचेगा चारधाम का प्रसाद-
ऐसे में डाक श्रद्धालुओं के लिए एक पहल करते हुए घर बैठे चारधाम का प्रसाद भेजने की तैयारी में है। इससे श्रद्धालुओं को घर बैठे चारधाम का प्रसाद मिलेगा। यदि देवस्थानम बोर्ड से बात बनेगी तो जल्द यह पहल शुरू की जाएगी।