चीन- नेपाल सीमा पर खुलेंगी इतनी चौकियां, सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी


उत्तराखंड की सीमा से लगते चीन व नेपाल में पुलिस विभाग पुलिस चौकियां खोलने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में इस संबंध में जानकारी सामने आई है।

घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस विभाग कर रहा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना के तहत विभाग जल्द ही पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के पांच विकासखंडों मुनस्यारी, धारचूला, कनालीछीना, जोशीमठ व भटवाड़ी के सीमावर्ती क्षेत्र में 16 पुलिस चौकियां खोलेगा। चीन व नेपाल सीमा पर पुलिस चौकी खोलने का उद्देश्य सूचना का आदान प्रदान करना है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके बाद प्रस्ताव पास होते ही विभाग इस दिशा में काम शुरू करेगा।