कोविड को लेकर WHO की यह रिपोर्ट कर देगी हैरान, एक क्लिक में पढ़िए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक समय में देश दुनिया में कोरोना महामारी ने अपना कहर मचाया। जिसके बाद अब कोरोना वायरस के नये नये वैरिएंट सामने आ रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर जीवन जीने की क्षमता में करीब 2 साल की गिरावट

इसी बीच डब्लूएचओ (WHO) की रिपोर्ट की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WHO की रिपोर्ट के मुताबिक महामारी के बाद लाइफस्टाइल में आए बदलाव के बाद से मनुष्य की एक्सपेक्टेड लाइफ में दो साल की गिरावट देखी जा रही है। सर्वे में यह बात सामने आई है। अनुमान जताया है कि 2020-2021 के बीच कोरोना से 15.9 मिलियन अतिरिक्त मौतें हुई।

सर्वे में सामने आई बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक डब्लूएचओ वर्ल्ड हेल्थ स्टैटिस्टिक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल लाइफ एक्सपेंटेंसी में 1.8 वर्ष गिरावट के बाद 71.4 वर्ष हो गई है जो 2012 के समान स्तर पर है। इसके बाद जनवरी में लैंसेट की ओर से दी गई सर्वे रिपोर्ट में यह और भी अधिक गिर गई। इसमें ग्लोबल लाइफ एक्सपेक्टेंसी में कहा गया था कि महामारी के दौरान औसत जीवन प्रत्याशा 1.6 वर्ष गिर गई।