6,672 total views, 2 views today
दक्षिण दिल्ली के रेस्टोरेंट ‘अकीला’ अब बंद हो गया है। यह इसलिए क़्योकी यहाँ साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानने पर रेस्टोरेंट को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।
रेस्टोरेंट हुआ बंद-
जिसके बाद ‘अकीला’ रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिस पर कहा गया है कि ‘अकीला’ नाम का यह रेस्तरां बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। उसे हमने बंद किए जाने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब वह बंद हो गया है।
जाने पूरा मामला-
पिछले सप्ताह पहले एक महिला ने फेसबुक पोस्ट में एक विडियो शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था। जिसमें महिला ने दावा किया था कि उसे ‘अकीला’ रेस्टोरेंट में केवल इसलिए एंट्री नहीं दी गई, क्योंकि उसने साड़ी पहनी हुई थी। जिसमें विडियो में महिला की रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ भी नोकझोंक हुई थी।
More Stories
सुबह की ताज़ा खबरें (24 मई, विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस)
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर