अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । वही आज अल्मोड़ा में आज जनपद में 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11564 मामले सामने आए हैं।
आज जिलेभर से 06 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-
आज सोमवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 06 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 06 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज इतने मामले आए सामने-
इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-
जिसमें ब्लाॅक हवालबाग 02, चैखुटिया 01, धौलादेवी 01, द्वाराहाट 01 एवम भैसियाछाना 01 कोरोना संक्रमित मामलें सामने आये है।
जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 366-
अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 366 पहुंच गये है। जबकि अब तक 135 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से नहीं हुई कोई मौत-
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है।
कोरोना संक्रमण को दी मात-
कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11063 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज