उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं अब सुबह शाम की ठंड भी कम होने लगी है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बारिश के आसार जताए है। आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। आज 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
अल्मोड़ा में जाने मौसम का हाल
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते रविवार को सुबह से ठंड रही और दोपहर में धूप के साथ बादल छाए रहे। साथ ही लगातार बारिश का दौर जारी रहा। आज बारिश के आसार हैं।