आज का राशिफल, आज क्या कहते हैं सभी राशियों के सितारें, पढ़िए भविष्यफल

आज 11 अप्रैल 2025 है। आज शुक्रवार का दिन है। हर रोज हमारी जिंदगी में कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।

मेष (ARIES) : आज का दिन सामान्य रहेगा। आप काफी बेहतर महसूस करेंगे। आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास भरा रहेगा। आपकी अच्छाई से लोग खुश रहेंगे। ऑफिस में कुछ बदलाव हो सकते हैं जिससे कुछ सहकर्मी नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपकी समझदारी से सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप अपने अच्‍छे व्‍यवहार से लोगों का दिल जीत लेंगे। 

वृषभ (TAURUS) : आज का दिन लाभ वाला होगा। भाग्‍य साथ देगा और आपका दिन सफलता से भरा होगा। दिन करियर के मामले में बहुत ही अच्‍छा साबित हो सकता है। आप परिवार के लोगों के साथ मिलकर कोई नई पहल कर सकते हैं। आपको दोपहर में कोई खुशखबरी मिल सकती है जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।

मिथुन (GEMINI) :आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। करियर के मामले में दिन खास हो सकता है और आपको पिता के आशीर्वाद से हर कार्य में सफलता प्राप्‍त होगी। ऑफिस में आपको सीनियर्स से हर प्रकार का सपॉर्ट मिलेगा। कोई कीमती चीज़ या प्रॉपर्टी मिलने का योग बन रहा है। दिनभर बहुत काम रहेगा लेकिन खर्चों पर कंट्रोल रखना ज़रूरी है।

कर्क (CANCER) : आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। तरक्‍की के शुभ योग बन रहे हैं, आपको अचानक से कहीं से पैसा मिल सकता है, जिससे मन खुश हो जाएगा। काम से जुड़े नए आइडिया आपको मिल सकते हैं और आगे चलकर ये सफल भी साबित होंगे। समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी। अगर आप कोई फैसला बहुत जल्दी या भावुक होकर लेंगे तो बाद में पछताना पड़ सकता है।

सिंह (LEO): आज का दिन अच्छा रहेगा। दिन आपके लिए शुभ है। आपको कारोबार में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। राजनीति या सामाजिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको धन सम्‍मान के मामले में लाभ होगा। कारोबार में आपको बड़ी सफलता मिल सकती है। बच्चे से जुड़ी कोई चिंता दूर होगी। कोई रुका हुआ काम पूरा होने से राहत मिलेगी। सेहत के मामले में ध्यान रखें।

कन्या (VIRGO) : आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। भाग्‍य साथ देगा और आपको धन सम्‍मान के मामले में फायदा होगा। भाग्‍य साथ दे रहा है और आपका काम तेजी से आगे बढ़ेगा। आपको बड़ा फायदा होने की उम्‍मीद है। आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और कोई अच्छा काम हो सकता है। कोई रचनात्मक काम करने का मन बनेगा। अगर कुछ उल्टा-पुल्टा हो तो गुस्से से बचें।

तुला (LIBRA) : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। छात्रों को पढ़ाई या किसी कॉम्पिटिशन में अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। कमाई के नए रास्ते खुलेंगे। आप जो बोलेंगे, लोग उसे ध्यान से सुनेंगे और आपकी तारीफ करेंगे। दिनभर व्यस्त रह सकते हैं, जिससे थकान महसूस होगी। मौसम का असर सेहत पर पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक (SCORPIO) : आज का दिन अच्छा रहेगा। पैसे की स्थिति मजबूत रहेगी और इज्जत भी बढ़ेगी। आपक काफी समय से अटका कोई काम पूरा हो सकता है। पुराने दोस्तों या रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है और इसके बाद आप खुद को काफी रिफ्रैश महसूस करेंगे। अगर आप गुस्से में कुछ बोल देंगे तो बात बिगड़ सकती है, इसलिए शब्दों का ध्यान रखें।

धनु (SAGITTARIUS) : आज दिन अच्छा रहेगा। दिन सामान्‍य है और आपका घर के काम पर काफी पैसा खर्च हो सकता है। इससे आपका बजट बिगड़ सकता है। सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। किसी रिश्तेदार या कर्मचारी से टेंशन हो सकता है। पैसों का लेन-देन बहुत सोचसमझकर करें। कोर्ट या किसी सरकारी काम में थोड़ी भागदौड़ होगी लेकिन जीत आपकी होगी। 

मकर (CAPRICORN) : आज का दिन सामान्य रहेगा। भाग्‍य साथ दे रहा है और आपको बिजनस में बढ़िया मुनाफा हो सकता है। पैसे की स्थिति बेहतर होगी। आप कोई नया काम शुरू करने का सोच सकते हैं। प्रतियोगिता में अच्छे रिजल्ट आएंगे और घर की जिम्मेदारियां भी अच्छी तरह निभाएंगे। घर का कोई जरूरी सामान लाने में आपका धन खर्च हो सकता है। परिवार में खुशियां आएंगी।

कुम्भ (AQUARIUS) : आज दिन सामान्य रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। विवाह के प्रस्ताव आएंगे। करियर के मामले में लाभ होगा और आपकी धन से जुड़ी योजनाएं आरंभ हो सकती हैं। आपके मान सम्‍मान में वृद्धि होगी और आपको कारोबार में किस्‍मत का साथ मिलेगा। पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो सकती है, जिससे भागदौड़ और खर्च बढ़ सकता है। 

मीन (PISCES) : आज का दिन अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। दिन शुभ है। माता-पिता का आशीर्वाद आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। आपके रुके कार्य पूर्ण होने से खुशी होगी। धन‌ सम्मान बढ़ेगा। परिवार में नये सदस्य का आगमन होगा। यात्रा के योग बन रहे हैं।