आईपीएल का मेला जारी है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज रविवार 21 मई को आईपीएल में दो मुकाबले खेलें जाएंगे।
इन दो टीमों का होगा मुकाबला
आज 21 मई 2023, रविवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स की टीम के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।