IPL 2023: आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज शुक्रवार 28 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 28 अप्रैल 2023, शुक्रवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

वहीं बीते कल 27 अप्रैल 2023 को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने बहुत ही बढ़िया मैच खेला और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही बढ़िया शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 43 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को बहुत बढ़िया शुरुआत दी, जिसके बाद वो 29 गेंदों में 47 रन पर आउट हो गए, इसके बाद शिवम् दुबे ने भी बहुत बढ़िया पारी खेली और उन्होंने 33 गेंदों में 52 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 32 रन से जीता।