आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज सोमवार 01 मई 2023 को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।
इन दो टीमों का होगा मुकाबला
आज 01 मई 2023, सोमवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में बैंगलौर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल होंगे।
कल के मुकाबलों के नतीजे
वहीं बीते कल 30 अप्रैल 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद चेन्नई की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये, चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड कन्वे ने बांये जिन्होंने 52 गेंदों में 92 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद पंजाब की टीम ने भी बढ़िया शुरुआत की और पंजाब ने मैच की आखिरी गेंद पर टारगेट को पूरा कर लिया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाये और इन्होने 24 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली। पंजाब किंग्स ने यह मैच 4 विकेट से जीता। वहीं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये, जिसमें सबसे ज्यादा रन राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बनाये, जिन्होंने 62 गेंदों में 124 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने भी बढ़िया शुरुआत की, जिसमें बढ़िया पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली जिन्होंने 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। इसके बाद टिम डेविड (45)और तिलक वर्मा (29*) ने बहुत ही बढ़िया पारी खेली, अंत में इन दोनों की पारी ने ही मुंबई को मैच जिताया। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। मुंबई इंडियंस ने यह मैच 6 विकेट से जीता।