उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 65 नए मामलें दर्ज किये गए । राहत की खबर यह है कि बीते तीन दिनों से प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है । जबकि अब तक पूरे राज्य में 7338 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 341088 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 326451 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1319 हो गयी हैं । आज 184 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
सबसे अधिक केस मिले ..
सबसे अधिक केस आज देहरादून में आये जहाँ कोरोना के 13 नए केस मिले तो वहीँ हरिद्वार में 11 नए मामले आये ।
सबसे कम कोरोना केस
पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में आज एक भी कोरोना का केस नहीं आया, तो वहीँ टिहरी गढ़वाल 1, बागेश्वर में कोरोना के 2 मामलें आये ।
अन्य जिलों में कोरोना का हाल
अल्मोड़ा 7, चमोली 3, नैनीताल 10, उधम सिंह नगर 7, पिथौरागढ़ 6, रुद्रप्रयाग 3, चमोली में भी कोरोना 3 केस आये ।