अल्मोड़ा जेल में प्रभारी जेल अधीक्षक का कार्यभार जयंत पांगती ने बुधवार को संभाल लिया है। इससे पहले जयंत पांगती नैनीताल में प्रभारी जेल अधीक्षक का कार्यभार संभाल रहे थे।
जल्द की जाएगी अन्य तैनाती-
वही निलंबित किए गए प्रभारी जेल अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी रिलीव हो गए हैं। अभी अन्य निलंबित किए गए मातहतों के स्थान पर नई तैनाती नहीं हुई है। जिस पर आईजी जेल पुष्पक ज्योति ने बताया की जल्दी ही इनकी तैनाती कर दी जाएगी।