उत्तराखंड: जंगलों में आग लगाने वालों की खैर नहीं, कैमरों से रखी जाएगी नजर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बढ़ती वनाग्नि की घटनाएं बड़ा चिंता का विषय है। इससे वनों को नुकसान हो रहा है और साथ ही लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

सीएम ने दिए यह निर्देश

ऐसे में जगलों में आग लगाने वालों की अब खैर नहीं। इन लोगों पर धामी सरकार सख्त ऐक्शन लेगी। मिली जानकारी के अनुसार जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सभी अधिकारी अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखें।

कैमरों से नजर

इसके अलावा कैमरों से नजर रखी जाएगी। वन विभाग ने निगरानी के लिए आबादी के पास के इलाकों में कैमरा ट्रैप व लाइव कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में अभी देहरादून वन प्रभाग के मालसी और झाझरा फॉरेस्ट रेंज में कैमरे लगाए गए हैं। मसूरी वन प्रभाग की रायपुर फॉरेस्ट रेंज में कैमरे लगाए जा रहे हैं।