1,808 total views, 7 views today
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को आरटीएस, एस, एएस01 मलेरिया वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है।यह वैक्सीन मलेरिया के खिलाफ विश्व का पहला टीका है।WHO ने यह निर्णय घाना, केन्या और मलावी में 2019 से चल रहे एक पायलट प्रोग्राम की समीक्षा के बाद लिया है। यहां वैक्सीन की 20 लाख से अधिक खुराक दी गई थीं, जिसे पहली बार 1987 में दवा कंपनी जीएसके द्वारा बनाया गया था।आपको बता दें कि मलेरिया से एक वर्ष में दुनियाभर में चार लाख से अधिक लोगों की मौत होती है, जिनमें ज्यादातर अफ्रीकी बच्चे शामिल हैं।
मानव परजीवी के खिलाफ व्यापक उपयोग के लिए पहली बार मिली टीके को मंजूरी
वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ कई टीके मौजूद हैं, लेकिन यह पहली बार है जब WHO ने मानव परजीवी के खिलाफ व्यापक उपयोग के लिए एक टीके की सिफारिश की है।WHO के ग्लोबल मलेरिया प्रोग्राम के निदेशक पेड्रो अलोंसो ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह एक बड़ी सफलता है। यह टीका प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के खिलाफ काम करता है, जो पांच परजीवी प्रजातियों में से एक और सबसे घातक है।
More Stories
सुबह की ताज़ा खबरें (24 मई, विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस)
ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री होंगे एंथनी अल्बानीस
सुबह की ताज़ा खबरें (23 मई, विश्व कछुआ🐢 दिवस)