1,793 total views, 18 views today
केंद्र सरकार ने पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करने के बाद खरीदी गयी नई गाड़ी पर रोड टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों में पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में देने पर नई गाड़ी की खरीद में राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति के तहत रोड टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।
यह है स्क्रैप पॉलिसी
स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कर दिया जाएगा।कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी वहीं निजी गाड़ी के लिए यह समय 20 साल निर्धारित किया गया है। वाहन मालिकों को तय समय बाद गाड़ी को ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर ले जाना होगा।
पुराने और पर्यावरण के लिए खराब प्रदूषणकारी वाहनों को छोड़ने को प्रेरित करने के लिए बनाई प्रणाली
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि गाड़ी कबाड़ नीति में वाहन मालिकों को पुराने और पर्यावरण के लिए खराब प्रदूषणकारी वाहनों को छोड़ने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक प्रणाली का प्रस्ताव है। कबाड़ के लिए वाहन जमा कराने पर मिले प्रमाणपत्र के आधार पर वाहन मालिकों को यह छूट दी जाएगी। यह रियायत गैर-परिवहन वाहनों के मामले में 25 फीसदी तक और परिवहन वाहनों के मामले में 15 फीसदी तक है। यह रियायत परिवहन वाहनों के मामले में आठ साल तक और गैर-परिवहन वाहनों के मामले में 15 साल तक उपलब्ध होगी। सरकार का दावा है कि स्क्रैपिंग पॉलिसी से वाहन मालिकों का न केवल आर्थिक नुकसान कम होगा साथ ही साथ उनके जीवन की सुरक्षा हो सकेगी।इस प्रणाली से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
More Stories
हल्द्वानी अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दी राहत
सुबह की ताजा खबरें (7 फरवरी, मंगलवार)
NEP में नए नियम, अब 10वीं कक्षा के छात्रों की नहीं होगी बोर्ड परीक्षा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर