उत्तराखंड में मौसम में बदलाव हो गया है और अब गर्मी में इजाफा हो रहा है।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में सुबह शाम अब हल्की ठंड पड़ रही है। बीते बुधवार को सुबह से हल्की ठंड रही और धूप रही। साथ ही तेज हवाएं चलीं। आज बारिश के आसार हैं।