स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टोक्यो में ओलंपिक चल रहा है। जिसमें टोक्यो ओलंपिक के लिए लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड 54 बेटियों ने क्वालिफाई किया है। इन खेलों में भारत का रिकॉर्ड 118 सदस्यीय दल भाग लेगा। जो कि रियो ओलंपिक से एक ज्यादा है। जिसमें पहली बार भारतीय खिलाड़ी 18 खेलों में चुनौती पेश करेंगे। जिसमें 5 खेलों में दारोमदार सिर्फ बेटियों के कंधों पर होगा।
यह लोग है शामिल-
इनमें टेनिस में सानिया मिर्जा व अंकिता रैना शामिल हैं। तलवारबाजी में भवानी देवी है, जूडो में सुशीला देवी है जिम्नास्ट में परणीति नायक और वेटलिफ्टिंग मीराबाई चानू शामिल हैं। जिसमें भारत की बेटियों से उम्मीद लगी हुई है। इससे पहले रियो ओलंपिक में दो बेटियों शटलर पीवी सिंधू (रजत) और पहलवान साक्षी मलिक (कांस्य) ने पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था।