बवंडर ने मचाया कहर, 32 लोगों की मौत

यहां बवंडर आने से 32 लोगों की मृत्‍यु हो गई।बवंडर से विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है और बड़ी मात्रा में मलबा एकत्र हो गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम नौ लाख स्‍थानों पर बिजली आपूर्ति ठप

अमेरिका में पिछले दिनों में देश के दक्षिणी और मध्‍य-पश्चिमी हिस्‍से में कई बवंडर आने से 32 लोगों की मृत्‍यु हो गई। बवंडर से विभिन्न क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है और बड़ी मात्रा में मलबा एकत्र हो गया है। जानकारी के अनुसार, कम से कम आठ प्रांतों में उठा तूफान अब कमजोर हो गया है। इन क्षेत्रों में तूफान के कारण कम से कम 50 बवंडर आने की खबर है। प्रभावित प्रांतों में इंडियाना, इओवा, इलिनोइस, आर्केसेस, , टेनिसेसे, मिसिसीपी, डेलावेरा और अलबामा शामिल हैं। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों में कम से कम नौ लाख स्‍थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

राष्‍ट्रपति ने बड़ी आपदा राहत की घोषणा की

अमेरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने अर्कांसेस को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए बड़ी आपदा राहत की घोषणा की है।अमेरिका में विशेष रूप से देश के मध्‍यवर्ती और दक्षिणी भागों में बवंडर आमतौर पर आते रहते हैं।