नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भवाली में एक सड़क हादसे में एक डाॅक्टर की मौत हो गई।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज शुक्रवार को हुआ। जब दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शोक की लहर
जानकारी के अनुसार डॉ. कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। वहीं इस घटना से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।