May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: शाम 05 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। जिसमें गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, व नैनीताल शामिल है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा।

लोकसभा चुनाव 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह दिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मत पड़े। तीन बजे तक 45.62% मतदान हुआ। वहीं शाम पांच बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग हुई।

शाम पांच बजे तक उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत

✴️✴️अल्मोड़ा- 44.43 प्रतिशत
✴️✴️गढ़वाल- 48.79 प्रतिशत
✴️✴️हरिद्वार- 59.01 प्रतिशत
✴️✴️नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 59.36 प्रतिशत
✴️✴️टिहरी गढ़वाल- 51.01 प्रतिशत