दुखद: जम्मू कश्मीर के कठुआ में जवानों की गाड़ी में आतंकियों ने किया हमला, उत्तराखंड के 05 लाल शहीद

देश दुनिया की खबरों से हम आपको‌ रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना की गाड़ी में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए है।

उत्तराखंड के पांच जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार की शाम आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी की। जिसमें पांच जवान शहीद हो गये। जबकि 5 जवान घायल हुए हैं। 5 शहीद जवानों में 2 पौड़ी, 2 टिहरी और एक रुद्रप्रयाग का है। जवानों की शहादत से उत्तराखंड में शोक का लहर है। आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया। माना जा रहा है कि आज देर शाम तक पार्थिव शरीर गांव पहुंच जाएंगे।

रक्षा मंत्री, उत्तराखंड के सीएम ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत सभी गणमान्यों ने जवानों के बलिदान पर दुख जताया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी  कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूँ और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे।