जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए। ये दोनों हाल में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की हत्या में शामिल थे।

2 अक्तबूर को एक नागरिक मोहम्मद सैफी डार की हत्या में भी शामिल

पहली मुठभेड़ कल पुलवामा जिले के वाहिबग इलाके में हुई जिसमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तईयबा का आतंकवादी शाहिद बशीर शेख मारा गया। वह 2 अक्तबूर को एक नागरिक मोहम्मद सैफी डार की हत्या में शामिल बताया जाता है।

    राइफल सहित हथियार और गोलाबारूद बरामद बरामद किया गया

श्रीनगर के बेमिना इलाके की हमदानिया कॉलोनी में हुई दूसरी मुठभेड़ में मारे गये आतंकी की पहचान तंजील अहमद के रूप में हुई है। वह 12 सितंबर को श्रीनगर के खनियार इलाके में पुलिस सब-इंस्पेक्टर अरशद मीर की हत्या में शामिल था। दोनों मुठभेड़ स्थलों से एके-47 राइफल सहित हथियार और गोलाबारूद बरामद बरामद किया गया।