देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यूजीसी ने डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स में दाखिले के लिए नियमों में बदलाव किया है।
इस वजह से उठाया है कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन दाखिले के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से छात्रों को बचाने के लिए यह कदम उठाया है। जिसमें यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले के लिए एक नई दाखिला प्रक्रिया शुरू की है।
डीईबी – आईडी अनिवार्य
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए बदलाव के तहत अब ओपन डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) – आईडी से यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (यूजीसी डीईबी) के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और एक यूनिक डीईबी आईडी बनानी होगी। यह डीईबी-आईडी मान्यता प्राप्त ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों ( विदेशी विद्यार्थियों को छोड़कर) के लिए अनिवार्य होगी और यह उनके लिए जीवन भर वैध रहेगी। साथ ही उच्च शिक्षा संस्थानों से भी कहा है कि वे इस नई प्रवेश प्रक्रिया को लागू करें और इसे बढ़ावा दें। उच्च शिक्षा संस्थानों से भी कहा है कि वे इस नई प्रवेश प्रक्रिया को लागू करें और इसे बढ़ावा दें।