कुमाऊं रेजिमेंट को आज 168 नए जांबाज मिले…. उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (16 अप्रैल)

Ten

◆ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने आज पिथौरागढ़ में पण्डा फार्म के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों के उत्पादन व विपणन के सम्बन्ध में जानकारी ली।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देहरादून में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जी वास्तव में भक्ति के पर्याय है, भगवान श्री राम के अधिकांश कार्य हनुमान जी के पुरुषार्थ से सिद्ध हुए हैं।

◆ भारतीय सेना को आज 168 नए जांबाज और मिल गए हैं। कुमाऊं रेजिमेंट के 168 रिक्रूटों ने आज रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सिपाही पद की शपथ ली।

◆ प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्ड़ियाल ने आज बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्याे का स्थलीय निरीक्षण किया।

◆ केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के कोटद्वार, नरेंद्रनगर, मदन नेगी और द्वाराहाट में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्त कर विस्तृत परियोजना आख्या (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीपीडब्लूडी और एमईएस से डीपीआर बनवाई जाएगी।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की प्रथम महिला के रुप में ऋतु खंडूडी भूषण एक आदर्श स्थापित करेंगी।

◆ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

◆ वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी के शोध में यह बात सामने आई है कि हाल-फिलहाल में बेहद कम समय में तेज बारिश हो रही है। इससे जल स्रोतों के रिचार्ज होने में दिक्कत आ रही है।

◆ जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने हेलीकॉप्टर का प्रयोग करने की सुझाव दिया। कहा कि फायर सीजन के दौरान हेलीकॉप्टर जंगलों के करीब रखे जाएं। जिससे जरूरत के समय उनका तत्काल इस्तेमाल किया जा सके।

◆ प्रदेश के सभी 95 ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेंगे। आज ये जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर में 18 से 22 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।