April 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विकासखंड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में बैठक की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विस उपाध्यक्ष नें कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनता के हित में कई योजनाएं संचालित की हैं। उनका लाभ उठाकर ग्रामीण आत्मनिर्भर बनें।
 
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं-

इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष के सम्मुख विद्युतीकरण, सड़कों में डामरीकरण करने और पेयजल की समस्या रखी। चौहान ने मौके से ही फोन पर विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवाया। बैठक के दौरान उन्होंने 24 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के दो लाख धनराशि के चेक वितरित किये।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर यहां मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री भूपेंद्र पूना, मंगल सिंह रावत, बलदेव आर्य, शिवराज सिंह, भगवत सिंह, धर्म सिंह, उपेंद्र देवडी, ग्राम प्रधान कैलाश राम, सोबन राम, बालम सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह डोलिया समेत कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।