3,472 total views, 2 views today
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विकासखंड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में बैठक की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विस उपाध्यक्ष नें कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनता के हित में कई योजनाएं संचालित की हैं। उनका लाभ उठाकर ग्रामीण आत्मनिर्भर बनें।
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं-
इस दौरान ग्रामीणों ने विधानसभा उपाध्यक्ष के सम्मुख विद्युतीकरण, सड़कों में डामरीकरण करने और पेयजल की समस्या रखी। चौहान ने मौके से ही फोन पर विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करवाया। बैठक के दौरान उन्होंने 24 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के दो लाख धनराशि के चेक वितरित किये।
यह लोग रहें मौजूद-
इस मौके पर यहां मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री भूपेंद्र पूना, मंगल सिंह रावत, बलदेव आर्य, शिवराज सिंह, भगवत सिंह, धर्म सिंह, उपेंद्र देवडी, ग्राम प्रधान कैलाश राम, सोबन राम, बालम सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह डोलिया समेत कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार
अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने नगर में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्र की जनता प्राधिकरण लागू होने से परेशान, डीडीए समाप्ति को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन जारी