उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (12 अप्रैल,मंगलवार, चैत्र शुक्ल, पक्ष, एकादशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा है कि प्रदेश के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए।

◆ चंपावत के जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने क़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

◆ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का राज्‍य की सीमा पर भी पंजीकरण होगा। बस अड्डा में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को चारधाम मार्ग सहित वहां के मौसम की जानकारी भी दी जाएगी।

◆ देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने मसूरी क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली। जिलाधिकारी ने मसूरी अन्तर्गत बनाए जाने वाले वैन्डर जोन के चिन्हिकरण और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।

◆ उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के समीप स्थित मुखेम रेंज में लगी आग 15 दिन से जल रही है। अबतक करीब 15 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर राख हो गए हैं।

◆ प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बुधवार और गुरुवार को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

◆ वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने 100 दिन की कार्ययोजना का रोडमैप तैयार करने और विभागीय कार्यालयों को पूर्णरूप से कम्प्यूटराईज करने के निर्देश दिये। आज देहरादून में कैबिनेट मंत्री ने स्टाम्प और निबन्धन विभाग की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। की।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बैंको को प्रयास करना चाहिए कि लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में सुविधाएं सुगमता से मिले।

◆ आईआईटी रुड़की में आज से 62वें सालाना लेबर इकोनॉमिक्स को लेकर तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू हो गया है। जिसमें देश विदेश से 500 से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। लेबर कॉन्फ्रेंस में रोजगार, पलायन, श्रम सुरक्षा को लेकर चर्चा की जा रही हैं। साथ ही कई शोधपत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे।