◆ पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
◆ चमोली: मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। जिसमें 2021-22 में प्राप्त बजट के सापेक्ष की जाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनओं के बारे जानकारी दी गई ।
◆ पौड़ी: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकासखंड थलीसैंण में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट ने उपस्थित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
◆ मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
◆ नैनीताल में आज नई शिक्षा नीति को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 75 शोधार्थियों, शोधवत्ताओं, शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया और नीति के क्रियान्वयन व विद्यार्थियों के आकलन की चुनौती पर चर्चा की गई।
◆ रूद्रप्रयाग जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 23 परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 लागू रहेगी।
◆ शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो संकल्प लिए हैं, उसपर आज से ही राज्य सरकार काम करना शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि कल नयी कैबिनेट की पहली बैठक होगी।
◆ हरिद्वार: कांग्रेस के युवा नेताओं द्वारा धामी के मुख्यमंत्री बनने पर मनाए गए जश्न की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें लिखा है ‘हम हार गए, तुम जीत गए, हमने खोया, तुमने पाया’। इन छोटी-छोटी बातों का हम कोई ख्याल नहीं करते। अतं में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल को भी शुभकामनाएं दी गई हैं।
◆ उत्तराखंड के कोटद्वार विधानसभा से चुनाव जीतने वाली ऋतु खंडूरी प्रदेश की पहली महिला स्पीकर बनेंगी।
◆ राज्य में दवाओं के दाम में पिछले एक माह में औसतन करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद भाड़ा बढ़ेगा जिसके बाद दवा के दाम और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।