उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (25 फ़रवरी, शुक्रवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष, नवमी वि. सं. 2078)

Ten

◆ राष्ट्रीय युवा संसद समारोह में प्रदेश से प्रतिभाग के लिए देहरादून में राज्य युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के 25 युवाओं ने हिस्सा लिया। युवा संसद सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें युवाओं ने अपने विचार रखे।

◆ राजभवन में इस वर्ष वसंतोत्सव का आयोजन आठ और नौ मार्च को किया जाएगा। इस दौरान मां यमुना के मन्दिर में अर्पित किए जाने वाली यमुना तुलसी या कुंज पर पोस्टल कवर, डाक विभाग की ओर से जारी किया जाएगा।

◆ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडियास इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (आईआईएम यूएन) चेन्नई की ओर से आयोजित सेमिनार में संस्था से जुड़े हजारों युवाओं को संबोधित किया।

◆ 2 वर्ष प्रतिबंधित रहे कांवड़ मेले के शुरू होने से हरिद्वार के व्यापारियों को राहत मिली है वहीं कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्त भी काफी प्रसन्न है इस बार सरकार ने कांवड़ मेले पर प्रतिबंध नहीं लगाया है जिसके कारण लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने पहुंच रहे हैं l

◆ रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के कार्याधिकारी ने अवगत कराया कि भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा पूर्व परम्परानुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आगामी 01 मार्च 2022 को ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में निर्धारित की जायेगी।

◆ पुष्पा’ फिल्म के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन पहुँचे उत्तराखंड, शुक्रवार को भी फैंस उनसे मिलने के इरादे से होटल के बाहर गेट पर गए, लेकिन वह अल्लू अर्जुन की एक झलक भी नहीं देख पाए।

◆ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुख्यमंत्री धामी को यूक्रेन में रह रहे उत्तराखण्ड के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

◆ यूपीसीएल की ओर से ओपेन एक्सेज से बिजली खरीदने वालीं बड़ी कंपनियों पर छह माह तक अतिरिक्त सरचार्ज लगाने की अपील नियामक आयोग में दायर की गई है, जिस पर जल्द ही आयोग निर्णय ले सकता है।

◆ हाईकोर्ट ने शुक्रवार को प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के पद से हटाए गए प्रदेश के आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा है।

◆ सैन्य मतदाताओं के पोस्टल बैलेट का प्रयोग कथित तौर पर एक ही पक्ष में किए जाने लेकर वायरल वीडियो से सेना ने पल्ला झाड़ दिया है। कुमांऊ रेजीमेंट ने साफ किया है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है।