उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (16 जून, गुरुवार, आषाढ़ कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2079)

Ten

◆ चम्पावत जिले के नघान ग्राम सभा में आज सांसद अजय टम्टा ने अमृत सरोवर तालाब का शुरुआत की।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सेना में ’अग्निवीरों’ के नियुिक्त होने से न केवल देश के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि हमारी सेनाएं भी और अधिक युवा और सशक्त होंगी।

◆ राज्य विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज विपक्षी सदस्यों ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सदन में शोर-शराबा किया। साथ ही कांग्रेस विधायकों ने मार्शल के साथ धक्कामुक्की भी की। जिसके बाद कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया।

◆ रिकॉर्ड श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। 40 दिनों में 7 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या पर शासन-प्रशासन के साथ ही बदरी-केदार समिति और स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।

◆ देहरादून में बेरोजगार युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह लगे बीजेपी के पोस्टर-बैनर फाड़ दिए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी चंपावत सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को भाजपा ने राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया।

◆ कांग्रेस विधायक मयूख महर और हरीश धामी ने सीमांत धारचूला तहसील के थौला, देवल, सुवाकोट गांव के लोगों को सेना के सीमा संबंधित नियमों से आ रही समस्याओं को उठाया। सीमा से सटे कई गांवों में विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सेना के साथ बैठक की जाएगी।

◆ उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि देशभर में अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया जाएगा।

◆ हाईकोर्ट ने आज ग्रामीण क्षेत्रों मे तेंदुए के हमलों में जान गंवाने और घायल होने की बढ़ती घटनाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा तेंदूए के हमले रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है।

◆ मौसम विभाग ने कल प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं अतिवृष्टि होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हवाएं चलने की संभावना जताई है। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिल प्रशासन ने एसडीआरएफ और पुलिस को अलर्ट कर दिया है।