अनूठा रिकॉर्ड: ऋतुराज गायकवाड़ बने लिस्ट ए क्रिकेट में ‘एक ओवर में सात छक्के’ लगाने वाले पहले बल्लेबाज़

क्रिकेट जगत में नित नए रिकॉर्ड बनते रहते है। महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया है। गायकवाड़ लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है और इतना ही नहीं गायकवाड़ ने इस मैच में दोहरा शतक भी लगाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

49वे ओवर में लगाए सात छक्के

ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने भारत के लिए एक वनडे और नौ ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। कल सोमवार को विजय हज़ारे टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच क्वाटरफाइनल मैच खेल जा रहा था। जहाँ महाराष्ट्र की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज के तूफानी दोहरे शतक की मदद से 50 ओवर में 330 रन का टारगेट खड़ा किया। ऋतुराज ने ओपन करते हुए 159 गेंदे खेली और 16 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 220 रन बनाए। इसी बीच ऋतुराज ने महाराष्ट्र की पारी के 49वे ओवर में सात छक्के लगाए और कुल 43 रन बटोरे , उनके बल्ले से 42 रन निकले। विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल – भारत की अंतर-राज्यीय 50 ओवर की प्रतियोगिता – अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुई। गायकवाड़ लिस्ट ए श्रेणी के मैच में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं

गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन के बाद पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

इस तरह के अन्य रिकॉर्ड

बताते चलें कि न्यूज़ीलैंड के ली जर्मोन ने 1990 के शेल ट्रॉफी मैच में 77 रन के अजीबोगरीब 77 रन के ओवर में आठ छक्कों के साथ ऑल-टाइम लिस्ट ए रिकॉर्ड बनाया, जब वेलिंगटन ने जानबूझकर कैंटरबरी को लुभाने के लिए रन दिए। इसके अलावा तमिलनाडु के एन जगदीसन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनों की पारी के बाद भारतीय बल्लेबाज का यह दूसरा रिकॉर्ड है, जो 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ इंग्लैंड के एलिस्टेयर ब्राउन के 268 रन को पार करते हुए 50 ओवर के प्रारूप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।