अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। यह भारत का पांचवां U19WorldCup खिताब है। अंडर 19 विश्व कप फाइनल में भारत के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा , इंग्लैंड की पूरी टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पीएम मोदी ने दी बधाई
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में हैं ।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 40 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अंडर-19 टीम और सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई दी और 40 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
BCCI सचिव जय शाह ने 25 लाख के इनाम की घोषणा की
BCCI सचिव जय शाह ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम के हर खिलाड़ी को 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख के इनाम की घोषणा की है।
भारत का पांचवां U19 वर्ल्ड कप टाइटल है
बता दें कि ये भारत ने पांचवी बार U19 वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया है। भारत के लिए निशांत सिंधु और शेक रशीद ने अर्धशतक लगाया । और इसी के दम पर भारत की टीम ने 190 रन का लक्ष्य 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 4 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए जोशुआ बायडन, जेम्स सेल्स और थॉमस एसपिनवॉल ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने मैच को जीतकर ही दम लिया ।