अनुठी पहल: युवा संगम के चौथे चरण के लिए शुरू हुआ पंजीकरण पोर्टल, इच्छुक युवा करें पंजीकरण

जरूरी खबर सामने आई है। भारत-श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) के तहत रक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के चौथे चरण के लिए पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है।

कराएं पंजीकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि भारत सरकार की ओर से भारत के विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के युवाओं के बीच लोगों के बीच आपसी संबंध को मजबूत करने की एक पहल है। इसके लिए 18-30 वर्ष के आयु वर्ग के इच्छुक युवा, मुख्य रूप से छात्र, एनएसएस/एनवाईकेएस स्वयंसेवक, नियोजित/स्व-रोजगार वाले लोग आगामी चरण में हिस्सा लेने के लिए युवा संगम पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

अंतिम तिथि

पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी निर्धारित की गई है।