एक पीएम की सादगी की अनोखी कहानी, 14 साल रहें पीएम, विदाई पर किया कुछ ऐसा कि हर जगह हो रही चर्चा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रूट की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो

जिनकी अनोखी सादगी की हर जगह चर्चाएं हो रहीं हैं। बात भी कुछ ऐसी है‌। नीदरलैंड के पूर्व पीएम मार्क रूट इस बार ये चुनाव हार गए। पूर्व डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने अपने उत्तराधिकारी डिक शूफ़ को आधिकारिक तौर पर सत्ता सौंपी। हार के बाद जब वह हेग स्थित PMO से निकले तो वह अपने साथ कुछ नहीं ले गए। ना वह कोई बॉडीगार्ड  ले गये और ना ही कोई गाड़ियों का काफिला। उन्होंने नए पीएम के हाथों में देश की कमान सौंपी और अपनी साइकिल उठाकर वहां से निकल पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पूर्व पीएम की सादगी की हो रहीं तारीफ

मार्क रूट 14 सालों तक नीदरलैंड के प्रधानमंत्री रहे। अपने 14 साल के कार्यकाल के बाद उन्होंने पूर्व खुफिया प्रमुख डिक शूफ को देश की कमान सौंपी है। नीदरलैंड को 14 साल में पहली बार 2 जुलाई को एक अलग प्रधानमंत्री के साथ नई सरकार मिली है। शूफ ने आधिकारिक रूप से लंबे समय से प्रधानमंत्री रहे मार्क रूटे से पदभार ग्रहण किया। इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा रट के साइकिल पर सवार होकर प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ने की है।