सड़क हादसों के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। वही गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मुरादाबाद गाँव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास का है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर-
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन का काम करते थे। जिसमें मुंबई के गोरेगांव निवासी कृष्ण कुमार (43) फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कैमरामैन थे। जिला बस्ती स्थित थाना हरैया निवासी सर्वेश (23) उनका सहायक था। दोनों किसी काम से विज्ञापन की शुटिंग के लिए देहरादून आए थे। शनिवार सुबह जब वह आगरा को जा रहे थे तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मुरादाबाद गांव के समीप उनके कार का पहिया पंचर हो गया। जिसे चालक बना रहा था और दोनों मृतक कार के पीछे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी किसी वाहन ने उन्हें टक़्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों ने अस्पताल जाने तक दम तोड़ दिया। वही पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।