October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां 12.60 ग्राम स्मैक व 33 पव्वे शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 मोटरसाइकिल सीज

मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत दिनांक 06.01.2022 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग अगल घटनाओं में-
12.60 ग्राम स्मैक व 33 पव्वे शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार हुए ।

12.60 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया

शारदा घाट बार्डर क्षेत्र बनबसा के पास से वाहन संख्या म02प0-9151 में अभियुक्त अजय चौधरी पुत्र लाल बहादुर चौधरी, निवासी ग्राम बीचपुरी, भीमदत्त नगर पालिका, वार्ड न0 3 जिला कंचनपुर नेपाल को 12.60 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

33 पव्वे अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार

कैनाल रोड बनबसा के पास से अभियुक्त बुद्धि सिंह पुत्र बड्डा सिंह, निवासी देवीपूरा, पेन्टर फार्म बनबसा को 33 पव्वे अवैध नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस टीम-

उ0नि0 नवल किशोर, कानि0 यतेन्द्र रावत, कानि0 मुस्तफा अंसारी शामिल रहे ।

error: Content is protected !!