March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: धार्मिक स्थल पर अपनी मर्यादा भूलकर हुड़दंग मचाने वाले 08 लोगों का मिशन मर्यादा के तहत किया चालान

 4,149 total views,  2 views today

श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखंड के निर्देशानुसार, धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों पर गंदगी करने तथा हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे “मिशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

चालान किया गया

इसी क्रम में दिनांक 11.09.2021 को चण्डाक रोड में वरदानी मंदिर के पास 08 व्यक्तियों क्रमश:  अनुज भट्ट पुत्र सुरेन्द्र भट्ट निवासी रई,  हिमांशु बिष्ट पुत्र जगत सिंह निवासी कुमौड़, गौरव भण्डारी पुत्र मोहन सिंह निवासी चण्डाक, नीरज भण्डारी पुत्र श्याम सिंह निवासी चण्डाक,  संदीप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हल्द्वानी,  आयुश बोहरा पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी हल्द्वानी,  अभिषेक सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी पिथोरागढ़, कार्तिक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी पिथौरागढ़ द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर चौकी प्रभारी चण्डाक #उ0नि0_हीरा_सिंह_डांगी द्वारा उक्त व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया ।