1,894 total views, 4 views today
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहाट से रुद्रपुर को टैंकर (यूपी 25टी-6047) सुबह सात बजे जा रहा था। जिसे रामनगर वन प्रभाग की मोहान चौकी पर वनकर्मियों ने पकड़ा। यह लोग रुद्रपुर जा रहे थे। टैंकर में लीसा के कनस्तर भरे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
साढ़े चार लाख की है कीमत-
जिसमें बरामद लीसा की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई गई है। टैंकर से 400 टीन लीसा निकाला गया। वही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है
More Stories
अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर चली गई थी युवती, पुलिस ने 02 घंटों के भीतर जंगल से सकुशल किया बरामद
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी