उत्तराखंड: पेट्रोल के टैंकर में लीसा भरकर ले जा रहे 2 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के द्वाराहाट से रुद्रपुर को टैंकर (यूपी 25टी-6047) सुबह सात बजे जा रहा था। जिसे रामनगर वन प्रभाग की मोहान चौकी पर वनकर्मियों ने पकड़ा। यह लोग रुद्रपुर जा रहे थे। टैंकर में लीसा के कनस्तर भरे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

साढ़े चार लाख की है कीमत-

जिसमें बरामद लीसा की कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई गई है। टैंकर से 400 टीन लीसा निकाला गया। वही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है